ठाकरे बोले- अपने भाइयो को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य की जनता को संबोधित करने के लिए आए। उन्होंने नोटों पर थूक लगाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा-'कोरोनावायरस की तरह ही हम एक और वायरस को झेल रहे हैं। मैं अपने भाइयों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा। लेकिन, जो लोग झूठे वीडियो फैला रहे हैं, नोट पर थूकना और उन्हें फैलाना, मैं उन्हें नहीं छोड़ने वाला हूं। अगर यह मजाक के रूप में भी किया गया है तो भी मैं उन्हें नहीं छोड़ने वाला। ऐसे काम करने की चेष्टा भी कोई न करे। सभी को साथ आकर यह लड़ाई लड़नी है।


'14 के बाद लॉकडाउन हटेगा या नहीं यह जनता पर निर्भर'
सीएम उद्धव शनिवार को राज्य की जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा-'सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन हटाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 14 अप्रैल के बाद भी राज्य में लॉकडाउन का हटना या नहीं हटना लोगों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों का लोग कितना पालन करते हैं, इसके आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा। मैं स्वीकार करता हूं कि यहां मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं, यह आप पर निर्भर करता है। हमारे पास लगभग 500 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से कम से कम 51 लोग ठीक होकर घर लौट आए हैं।'


'महाराष्ट्र में 537 तक पहुंची संख्या' 
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार पार कर चुकी है, जबकि महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 537 के पार हो गई है


 


Source - Dainik Bhaskar