प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट में अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का वीडियो शेयर किया। इसका शीर्षक है, ‘आओ फिर से दीया जलाएं’। मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम वीडियो संदेश जारी किया था। इसके जरिए एक अपील की थी।
प्रधानमंत्री ने कहा था- रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया जलाएं। इस दौरान घर की सभी लाइटें बंद रखें। दीया न हो तो मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट भी जला सकते हैं। रोशनी का यह संदेश घर की बालकनी या दरवाजे पर खड़ा होकर दिया जा सकता है।