कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किया गया 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। सरकार भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की बात को खारिज कर चुकी है, लेकिन एयर इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी लॉकडाउन पर सस्पेंस बढ़ा दिया है। सरकारी एयरलाइन कंपनी ने 30 अप्रैल तक टिकट बुकिंग नहीं करने का फैसला किया है। जबकि एक दिन पहले ही नागरिक उड्यन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा था कि सभी एयरलाइन कंपनियां 14 अप्रैल यानी लॉकडाउन के 21 दिन पूरे होने के बाद से किसी भी तारीख के लिए टिकट बुक करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके बाद भी एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग नहीं करने का फैसला किया। एयर इंडिया ने कहा- 14 अप्रैल को सरकार क्या फैसला लेती है, हम उसका इंतजार कर रहे हैं।
इधर, विस्तारा एयरलाइंस ने 15 अप्रैल और उसके बाद के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। हालांकि, एयरलाइन कंपनी ने साफ कर दिया कि अगर इस दौरान मंत्रालय कोई नई अधिसूचना जारी करती है तो कंपनी उसके मुताबिक काम करेगी।
एयर इंडिया 30 अप्रैल तक टिकट बुकिंग नहीं करेगी