आज 107 नए मामले सामने आए; राजस्थान में 19, आंध्रप्रदेश में 16, गुजरात में 10 और मध्यप्रदेश में 4 नए मरीज मिले

 कोरानावायरस संक्रमण के आज 107 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 47 मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। इसके बाद राजस्थान में 19, आंध्रप्रदेश में 16, गुजरात में 10, मध्यप्रदेश-पंजाब में 4-4, जम्मू-कश्मीर में 3, असम 2 और गोवा-छत्तीसगढ़ में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 220 हो गई है। देश में एक हफ्ते में ही इस बीमारी के 1 हजार 973 मरीज बढ़े हैं। 29 मार्च को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार 139 थी। इससे पहले शुक्रवार एक दिन में सबसे ज्यादा 563 मामले सामने आए। अभी तक इस संक्रमण के 229 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 94 की मौत हुई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 902 है। इनमें से 2 हजार 650 का इलाज चल रहा है। 183 ठीक हुए हैं और 68 की मौत हो चुकी है।